पिपरवार के कोयला कारोबारी का अपहरण….घायल अवस्था में पहुँचा घर.. जांच में जुटी है पुलिस…
पिपरवार।कोयलांचल क्षेत्र के न्यू मंगरदाहा निवासी 40 वर्षीय आशिक अली पिता समशुद्दीन अंसारी का 10-15 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उसके घर से अपहरण कर लिया। कोयला कारोबारी को अपराधी अपने साथ जंगल की ओर लेकर चले गए। अपहरण का विरोध कर रहे उसके पुत्र अरबाज को हथियार की बट से मारकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार की रात लगभग लगभग 9:15 की बजे की है। जानकारी मिलने पर चतरा के टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सशस्त्र बल के जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे आशिक अली घायल अवस्था में अपने घर पहुंच गए। उनकी पीठ और पैर में चोट के कई निशान बने थे।इसके बाद घर वाले तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए और भर्ती कराया।इस मामले में घायल कोयला कारोबारी आशिक अली ने बताया कि बदमाशों ने रातभर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद सुबह करीब चार बजे खलारी से सटे दामोदर नदी के किनारे छोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है