Khunti:पुलिस टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी।झारखण्ड के खूँटी जिले के पुलिस की टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. जिनमें जीवन सुरीन, अनिल मांझी और अनमोल गुड़िया शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो रायफल सीलिंग,11 मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस पर हमला करने के फिराक में थे उग्रवादी:
खूंटी जिला के रनिया और चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कोनबीरकेल के पीएलएफआई का एक दस्ता पुलिस के आवागमन पर निगरानी रखकर अभियान में शामिल पुलिस टीम पर हमला करने के फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि 3 फरवरी को गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शामिल था, इसके अलावा पीएलएफआई के नेटवर्किंग और लेवी वसूली करने का भी बात स्वीकार किया है।