Khunti:पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप सहित आधा दर्जन उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार बरामद
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता।उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप समेत छह उग्रवादी गुरफ्तार हुआ है।बताया गया कि एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के रनिया थाना क्षेत्र के हालोम से जोजोबीर जाने वाले कच्ची सड़क में छापेमारी कर पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में राजेश गोप, प्रकाश कुमार, शिव कुमार, सिमोन गुड़िया, प्रदीप कुमार और नकुल सिंह शामिल है।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 14 मोबाइल फोन, पीएलएफआई का पर्चा समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
बताया गया कि एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली की पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी एरिया कमांडर राजेश गोप और करमा उरांव के नेतृत्व में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार हुए एरिया कमांडर राजेश गोप के खिलाफ गुमला चाईबासा जिले में कुल 23 मामले दर्ज है।जबकि प्रकाश कुमार के खिलाफ खूंटी के रनिया में दो मामले दर्ज है।