तोपचाची जीटी रोड पर खस्सी लदा वाहन पलटा, लोग दर्जनों खस्सी-पाठा लूटकर भागा

धनबाद। जिले के तोपचाची थाना क्षेत्र अंतर्गत जी टी रोड पर पावापुर चलकरीगांव के मध्य देर रात तोपचाची की ओर आ रही ख़स्सी लोड ट्रक चालक की लापरवाही से अनियंत्रित हो कर जी टी रोड के बाई ओर पल्टी खा गयी। इस घटना में चालक खलासी तो बच गए परन्तु ट्रक में लोड कई खस्सी दबने से कई की मौत हो गई।वहीं दुर्घटना के बाद कई ख़स्सी, पाठा चिलाते हुए इधर उधर भागने लगे। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी और खस्सी पाठा को देर रात में ही लूट ले भागे जाने की सूचना है। बाद में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों को खदेड़ा गया। तब तक दर्जनों खस्सी को लूट ले गए थे। जानवरों से लदी वाहन धनबाद की ओर जा रहा था।ट्रक चालक दुर्घटना मे घायल हैं।

error: Content is protected !!