कंगन ज्वेलर्स लूटकांड:राँची पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने वाले चार अपराधी को दबोचा,मुख्य सरगना भी शामिल है,एसएसपी पूरे मामले का करेंगे खुलासा

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र में वर्दवान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में पिछले दिनों करीब 30 लाख रुपए के जेवरात और नगदी की लूट हुई थी। इस लूटकांड की घटना में शामिल मुख्य अपराधी सहित चार गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की राँची पुलिस जल्द खुलासा करेगी। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने झारखण्ड और बिहार से चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर लूटा हुआ गहना भी बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार लूटपाट की घटना को अंजाम देने केलिए पाँच अपराधी शामिल था।जिसमें चार की गिरफ्तारी हो चुकी है।घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।इधर एसएसपी मंगलवार देर शाम प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा करेंगे

बता दें 5 मई 2022 को दिनदहाड़े कंगन ज्वेलर्स के संचालक प्रेम केडिया और उनके बेटे कमल केडिया की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर दुकान में रखे सारे गहने अपराधियों ने लूट लिए. इस मामले में छह मई को दुकान के संचालक प्रेम केडिया की ओर से लालपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिसमें, तीन लुटेरों पर हथियार के बल पर करीब 30 लाख के गहने लूटने का आरोप लगाया है। उनकी दुकान से 250 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी, डायमंड की नोजपिन, पोखराज, पन्ना सहित कई महंगे स्टोन, 1 लाख 16 हजार नकद और दर्जनों साड़ियां लेकर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरे दुकान में खरीदार बनकर आए थे जबकि,पिछले दो दिनों से रेकी कर रहे थे।

error: Content is protected !!