शर्मनाक: नाबालिक बेटी से छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाने वाला कलयुगी पिता शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

राँची। नामकुम पुलिस ने नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने एवं बाथरूम में विडियो बनाने के आरोपी पिता देवेन्द्र कुमार को हटिया रेलवे अस्पताल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता नाबालिग का सौतेला पिता है एवं रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को थाना प्रभारी ने प्रवीण कुमार ने बताया कि लोवाडीह की रहने वाली महिला ने अपने पति देवेन्द्र पर उनकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने एवं बाथरूम में विडियो बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था। बुधवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि देवेन्द्र हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में इलाज कराने गया है सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो देवेन्द्र इलाज कराकर बाहर निकल रहा था पुलिस ने दोपहर 2 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया एवं थाना ले आई। उन्होंने बताये की महिला ने की थी दूसरी शादी। जानकारी के अनुसार महिला रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत हैं महिला ने पहले पति से पूर्व में तलाक ले लिया था जिससे उनकी 16 साल की एक बेटी है, महिला ने दोबारा रेलवे में टीटीई पद पर कार्यरत देवेन्द्र कुमार से विवाह किया था जिससे उनका 7 साल का बेटा है। देवेन्द्र ने जिसके साथ छेड़खानी कि थी वह महिला की पहले पति की बेटी है। वहीं पूछताछ में आरोपी टीटीई ने अपराध कबूल लिया है। आरोपी का जांच के बाद जेल भेज दिया जायेगा।

error: Content is protected !!