#BigBreaking: झाविमो ने जारी किया बन्धु तिर्की को कारण बताओ नोटिस।

राँची। झारखण्ड विकास मोर्चा(प्र) ने अपने ही विधायक बन्धु तिर्की को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार गत विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बंधु पर पार्टी द्वारा नोटिस थमाया गया। नोटिस में जवाब देने के लिए 48 घण्टे का समय दिया गया, जिसे न मानने पर कार्यवाही करने की भी निर्देश है। गत विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी शोभा यादव के शिकायत पर बन्धु को नोटिस थमाया गया है।

error: Content is protected !!