Jharkhand:बोकारो के सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक को दो हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार

बोकारो।झारखण्ड में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार एसीबी की कार्यवाही हो रही है।फिर भी राज्य में घुसखोर घुस लेने से नहीं चूक रहे है। धनबाद एसीबी की टीम ने आज बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को एक व्यक्ति सौहेल अख्तर से दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। पंचायत सेवक चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित संचिका सरकाने के लिए रिश्वत का दबाव बना रहा था। इस संबंध में सौहेल ने धनबाद एसीबी में मामला दर्ज कराया था। एसीबी ने इसकी सत्यता का सत्यापन किया। मामला सही पाए जाने पर आज पूर्वाह्न एसीबी ने जाल बिछा कर इसके ऑपरेशन को मुकम्मल किया।पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से दबोचा गया। टीम उसे गिरफ्तार अपने साथ धनबाद ले गई जहां आगे की कार्यवाही करते हुए के जेल भेजा जाएगा।एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी कर रहे थे जिसमें इंस्पेक्टर और अन्य शामिल थे।

error: Content is protected !!