जेएमएम ने किया सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट,बीजेपी ने झामुमो नेताओं के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए आवेदन…
राँची।झामुमो ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो पोस्ट कर बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की है। इस मामले में अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। भाजपा कार्यकर्ता संतोष कुमार राम ने दिए लिखित शिकायत में बताया है कि 23 अगस्त को भाजपा युवा आक्रोश रैली के दौरान दोपहर 2.35 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के एक्स हैंडल से एक पोस्ट अपलोड किया गया। जिसमें दिखाया गया कि एक पुलिस वाले की वर्दी पर जूते का निशान बना है। जिसे बताया गया कि कि ये निशान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया है। जबकि उक्त तस्वीर का मामला पुराना था। तस्वीर 24 जुलाई 2018 की महाराष्ट्र पुलिस के एक कांस्टेबल की थी। जिसे झारखण्ड पुलिस का जवान बता कर पोस्टर किया गया। पुरानी तस्वीर महाराष्ट्र में 2018 में हुए मराठा आंदोलन के दौरान की थी, आंदोलन के दौरान उग्र भीड़ ने एक पुलिस वाले के वर्दी पर पीछे से जूता चलाया था, जिसके बाद निशान बना गया था। उसके बाद ही उक्त तस्वीर काफी वायरल हुई थी। दर्ज शिकायत में उक्त पुरानी तस्वीर की कॉपी भी अरगोड़ा थाना की पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। शिकायत में पार्टी के जिम्मेदार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई का आग्रह किया गया है।