Jharkhand:ट्रक ड्राइवर ने ली झपकी और भीड़ गई दो ट्रक,दो ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत, दो घायल

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-चतरो मेन रोड स्थित छोटकी खरगडीहा असगंधो जंगल के पास सोमवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में धान लदे ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कोयला लदे ट्रक का ड्राइवर और खलासी जख्मी हो गए।अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि हादसे की वजह धान लदे ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। इधर, हादसे के बाद काफी देर तक सड़क जाम लगा रहा।मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक अलीगढ़ से कोयला लेकर यूपी जा रहा था। जबकि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक जमुआ से धान लेकर गिरिडीह ले जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। ट्रकों की टक्कर में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व एक खलासी जख्मी हो गए। इसमें धान लदे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था।वहीं बेंगाबाद पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने धान लदे ट्रक के ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया।वहाँ इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है।