Jharkhand:हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,लकड़ी लाने जंगल में गया था
सिमडेगा।जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिया पंचायत के डीपाटोली जंगल में एक बुजुर्ग की हाथी ने कुचलकर मार डाला।बताया गया कि मंगलवार की सुबह लोगों ने क्षत-विक्षत लाश देखा।इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। बुजुर्ग सोमवार को जंगल में लकड़ी लाने गया था। जब काफी देर हो गई तो ग्रामीण उसे ढूंढने गए पर जंगल से हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुन वो वहां से भाग निकले।सुबह फिर खोजने निकला तो बुजुर्ग की लाश बरामद की गई।मृतक की पहचान मोदी मांझी (60) के रूप में की गई। सूचना के बाद थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग द्वारा मृतक के आश्रित को सहयोग के लिए 5 हजार नगद राशि दी गई।ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को जब लोग जंगल में गए तो मोदी मांझी का क्षत-विक्षत शव पड़ा पाया। शव हाथी के पैर से कुचले जाने के कारण काफी बुरी हालत में था। इधर, हाथियों की संख्या के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।