Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,2 कार जब्त,40 किलो गांजा बरामद

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को अंतरराज्यीय स्तर के तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ साथ दो कार भी बरामद हुए हैं ।जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा के बोध से आ रही मारुति ऑल्टो एवं स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा जो गढ़वा जिला ले जाकर बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा है।सूचना की पुष्टि पर ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बोलबा मोड़ के समीप एनएच-143 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक लाल रंग की मारुति अल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG-079602 तथा एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ01HZ 4591 वहां पर पहुंची जिसे रुकने का इशारा किया गया तो दोनों कारों के चालक एवं स्विफ्ट डिजायर में सवार एक अन्य व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगे। भागने वाले तीनों व्यक्तियों को सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया जिन तीनों से पूछने पर दोनों कारों के चालक सहित तीसरे गांजा तस्कर ने अपना नाम उड़ीसा के बोध निवासी संजीत सागर तथा गढ़वा निवासी आलोक तिवारी एवं सिवान बिहार निवासी राजीव रंजन बताया।गहनता से पूछताछ पर यह भी बताया कि ऑल्टो एवं डिजायर में गांजा लोड है जिसे उड़ीसा से गढ़वा ले जाकर वहां से बिहार होते हुए नेपाल भेजा जाता।तलाशी के दौरान दो बोरे में 40.5 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करीब 20 लाख रुपए की कीमत इसकी आंकी जा रही है।तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। एसपी ने बताया कि ठेठईटांगर पुलिस टीम की इस विशेष प्रशंसनीय एवं सराहनीय उपलब्धि के लिए उन्हें अलग से पुरस्कृत की जाएगी।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा

error: Content is protected !!