Jharkhand:स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी टक्कर,बाइक सवार की मौत,पिकअप वैन और बाइक में टक्कर,बाइक सवार की मौत

पलामू।जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र में एनएच-98 पर हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को दो लोगों ने जान गंवा दी। दोपहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हादसा हुआ। पहली घटना में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। जबकि, दूसरी घटना में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गई। दोनों घटना में बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया गया कि स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर कंडा घाटी में हुई। इसमें कधवन के रहने वाले 35 साल के शिवकुमार गुप्ता की मौत हो गई। वह अमीन का काम करते थे। चेगौना धाम इलाके में जमीन मापी के लिए जा रहे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मेदिनीनराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं,दूसरी घटना NH-98 पर कंडा हाई स्कूल के सामने हुई। बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर से हेलमेट पहने बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को एमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!