झारखण्ड का शीर्ष माओवादी नेता केरल से गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड का शीर्ष माओवादी नेता केरल से गिरफ्तार हुआ है। सूचना के आधार पर झारखण्ड और केरल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्सली नेता अजय उरांव को मंगलवार गिरफ्तार किया है।अजय कोझीकोड में एक प्रवासी श्रमिक शिविर में रह रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया।

केरल पुलिस को झारखण्ड पुलिस से एक गुप्त सूचना मिली थी की माओवादी नेता अजय एक प्रवासी श्रमिक शिविर में ठहरा हुआ है।इसी दौरान मंगलवार को दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अजय को गिरफ्तार कर।अजय झारखण्ड में एक शीर्ष माओवादी नेता माना जाता है और वह पहले भी जेल में रह चुका है।

error: Content is protected !!