झारखण्ड के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को ईडी का समन, 24 मई को बुलाया, ग्रामीण विकास विभाग के थे सचिव

 

राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 24 मई को राँची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।मनीष रंजन पहले ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे। निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम प्रकरण की जांच के बाद मिले तथ्य पर ईडी ने झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, सहायक जहांगीर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 37 करोड़ रुपए जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।छापेमारी के बाद ईडी ने संजीव लाल व जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था।उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थीम इसके बाद दोनों को होटवार जेल भेज दिया गया है।

मंत्री के पीएस संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद ईडी ने झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया।हालांकि पूछताछ में वे खुद को इससे अनभिज्ञ बताते रहे। दूसरे दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनसे भी ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।फिलहाल वे ईडी की रिमांड पर हैंमइसी क्रम में अब झारखण्ड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहे मनीष रंजन को ईडी ने समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया है।