Jharkhand:पीएलएफआई ने कहा मनीष गोप को कोर्ट में पेश करे पुलिस,नहीं तो संगठन करेगा बंद की घोषणा

राँची। PLFI ने मनीष गोप को कोर्ट में पेश करे पुलिस,नहीं तो संगठन करेगा बंद की घोषणा. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी के सदस्य दुर्गा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, कि तोरपा पुलिस के द्वारा गुमला शहर से मनीष गोप को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस मनीष को कोर्ट में पेश नहीं किया है अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कल 12:00 बजे तक मनीष को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा तो संगठन बंद की घोषणा करेगा।

error: Content is protected !!