Jharkhand:आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए से ईडी ने घंटों पूछताछ की,अभिषेक झा कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार! ठोस साक्ष्य की तलाश…
राँची।रविवार को 10 घंटे से अधिक समय तक ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से गहन पूछताछ की जिसमें कई सवाल ईडी ने किए। रात करीब 8.30 बजे अभिषेक झा को ईडी कार्यालय से चोरी छिपे निकाल घर भेज दिया गया। हालांकि ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कभी भी अभिषेक झा की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी ठोस साक्ष्य तलाश रही है।
इन सवालों का मांगा जवाब
–क्या आप पल्स हॉस्पिटल और संजीविनी हेल्थ केयर प्राईवेट लि. से जुड़े हुए हैं?
–पल्स हॉस्पिटल निर्माण के लिए एचडीएफसी के किस शाखा से आपने लिए 23 करोड़ का लोन, उसमें सीए सुमन कुमार सिंह की भूमिका क्या थी?
–क्या पल्स हॉस्टिटल से 20 शेल कंपनियों का होता था संचालन?
–पल्स अस्पताल के निर्माण में 123 करोड़ लगे हैं, यह पैसे कहां से आए, क्या हवाला या मनी लॉऊड्रिंग से?
–दो दिन की तफ़तीश में 10 से अधिक कंपनियों का पता चला है, जिसमें दो में आप खुद एमडी हैं, इसकी सच्चाई क्या है?
–अपनी आईएएस पत्नी पूजा सिंघल के पद के प्रभाव का कहां-कहां और किन-किन लोगों से उठाया फायदा?
–पल्स हॉस्टिपल में आपकी आईएएस पत्नी पूजा सिंघल का क्या योगदान है?
–क्या यह सही है कि एक नामी गिरामी कॉफी शॉप में मनी लाऊंड्रिंग और ट्रांजेक्शन की बातें होती थी?
–क्या पल्स हॉस्पिटल का भवन प्लान पास है, जमीन का नेचर कैसा है?
–इर्स्टन मॉल के यम-यम कॉफी शॉप में क्या होती थी बैठकें, जिसमें सीए सुमन कुमार सिंह और अन्य शामिल होते थे?