विधानसभा चुनाव को पहले 32 अपराधी- नक्सली दबोचे गए
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है, पिछले छह दिनों के दौरान रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 अपराधी और उग्रवादी को गिरफ्तार किए है.गिरफ्तार हुए इन अपराधियों में ईनामी उग्रवादी भी शामिल है.रांची पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.वारंटी की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारी को एसपी के द्वारा विशेष टास्क दिया गया है.दागी और फरार चल रहे वारंटियों से चुनाव में हिंसा की आशंका रहती है.ऐसे में चुनाव से पहले सभी वारंटियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है.आदेश पर सभी थाना प्रभारी ने अमल करना भी शुरू कर दिया है. रांची में दिन रात पुलिस फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी में लगी है. जानकारी के अनुसार अब तक केवल रांची से 60 से अधिक वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारी के पुलिस को विशेष टास्क दिया गया है.पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2019 तक कुल वारंटियों की संख्या 31,940 थी. पुलिस ने अभियान चलाकर राज्यभर में 58 फीसदी वारंट तामील कराया है.हालांकि 42 फीसदी वारंटी अभी भी फरार चल रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं चुनाव में फरार अपराधियों वारंटियों की धर-पकड़ तेज हो गई है.इसी सक्रियता का नतीजा है कि दो दिन पूर्व रांची व खूंटी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर पीएलएफआइ के एक लाख के इनामी सब जोनल कमांडर अखिलेश गोप व हार्डकोर विनोद सांगा उर्फ झुबलू सहित 13 उग्रवादियों को दबोचा था इसके अलावा रांची रांची और लोहरदगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए बुढ़मू और खलारी क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी मोहन यादव और कृष्णा यादव के दस्ते के चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया.