Jharkhand:चार किलो सोना और 30 किलो चांदी चोरी मामले में याकूब गिरफ्तार,ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस
साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले से सोना चोरी मामले में राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लेकर गई।मामला जयपुर से चार किलो सोना व 30 किलो चांदी चोरी होने का है जिसकी तार झारखण्ड से जुड़ा है।याकूब नाम के युवक को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस।जयपुर की कोतवाली पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान से तीन से चार किलो सोना एवं 30 किलो चांदी चोरी मामले में आरोपी याकुब शेख को राजमहल थाना क्षेत्र के हड़मल्ली जामनगर से गिरफ्तार कर रविवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार की न्यायालय में पेश किया और 60 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले गई वहां उसे मुख्य महानगर न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जयपुर के गोविंद नगर पूर्व आमेर रोड निवासी बनवारीलाल अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर यह आरोप लगाया था, कि तीन अक्टूबर 2015 की रात्रि में वह ज्वेलरी दुकान को बंद कर घर चला गया था।पांच अक्टूबर को सुबह 9 बजे जब वह दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और तीन से चार किलो सोना एवं 30 किलो चांदी गायब है।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजमहल थाना के हड़मल्ली निवासी हाफिजुल शेख के पुत्र याकुब शेख को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ जयपुर ले गई है।