Jharkhand:बंद घर में महिला का शव मिला,परिजन सभी फरार,पुलिस मौके पर पहुँची,मामले की छानबीन जारी है,हत्या की आशंका

कोडरमा।जिले के सतगावां थाना क्षेत्र में एक बंद घर से महिला का शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई है।वहीं महिला के परिजन घर से फरार है।लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।घटना सतगावां थाना क्षेत्र के पुतोडीह पूर्वी टोला की है।जहां बाहर से बंद घर से एक महिला का शव बरामद हुआ है।स्थनीय लोगों ने बताया कि छत से उन्होने देखा कि एक महिला बेशुद्ध पड़ी हुई है. जब लोग घर के दरवाजा की तरफ गये तो दरवाजा में ताला लगा हुआ था।और महिला के परिजन मौके से फरार है। महिला की पहचान कविता देवी 26 वर्ष पति वरुण यादव के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो गये।लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।बताया जा रहा है कि घटनास्थल से थाने की दूरी होने के कारण पुलिस मौके पर देर से पहुंची है।पुलिस के आने के बाद महिला का शव निकालने की तैयारी में जुटा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा की महिला की मौत कैसे हुई।फिलहाल परिजनों के फरार होने और बाहर से ताला लगा होने के कारण लोगों ने अंदेशा जताया है कि महिला की हत्या कर परिजन फरार हो गये है।

error: Content is protected !!