Jharkhand:नाराज युवक को समझाने गए थे कुएं के पास,अपने कुएं में गिर गए,हुई मौत,मूर्ति विसर्जन के दौरान घटना हुई है

कोडरमा।जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित दरदाही गांव में बुधवार की देर शाम कुएं में गिर कर डूबने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई।बताया गया कि वो सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस के साथ जा रहा था। इसी दौरान युवकों में आपस में विवाद हुआ और उनमें से एक युवक नाराज होकर कुएं के पास चला गया। उसे समझाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता उसके पास पहुंचा और इसी दौरान पैर फिसलने से वो कुएं में जा गिरा। कुएं में बाउंड्री नहीं थी।मृतक की पहचान दुकलाल प्रसाद शर्मा के रूप में की गई। दुकलाल की दरदाही गांव में प्लाई बोर्ड की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकलाल प्रतिमा विसर्जन जुलूम में साथ जा रहा था।इसी बीच जैसे ही जुलूस बरियारडीह-मरक्कचो मेन रोड के पास पहुंचा, युवक आपस में ही डीजे नहीं बजने की बात पर उलझ गए। इस दौरान एक युवक नाराज होकर कुएं के पास चला गया। कुआ सड़क के किनारे है।दुकलाल उस युवक को समझाने के लिए उसके पास पहुंचा ही था कि पैर फिसलने से वो कुएं में जा गिरा। करीब 20 मीनट बाद लोग कुएं में पहुंचे और दुकलाल को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आज भेज दिया।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!