Ranchi:लड़की से छेड़छाड़ मामले में झारखण्ड कल्याण विभाग का पदाधिकारी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची से लड़की से छेड़छाड़ मामले में झारखण्ड कल्याण विभाग का पदाधिकारी को खूंटी पुलिस की टीम ने राँची पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुये पदाधिकारी श्रवन कुमार को मंगलवार को मोरहाबादी स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।बताया गया कि श्रवण कुमार पर खूंटी में पदस्थापना के दौरान एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ का आरोप है।अधिकारी पर तोरपा क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी युवती ने आरोप लगाया था।

यह मामला साल 2015 का है जब आदिवासी युवती के बयान पर श्रवण कुमार पर एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।फिलहाल श्रवण कुमार की पदस्थापना दुमका जिले में है।खूंटी जिला की पुलिस ने खूंटी के डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में उनके घर से गिरफ्तार किया है।श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर खूंटी लाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!