Jharkhand:तेज रफ्तार में सवारियों से भरी वैन पेड़ से टकराया,चालक की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा घायल

सिमडेगा।जिले के बोलबा ब्लॉक के किलेसेरा-बरघाट गांव के तेलनबांध के पास सोमवार की देर शाम ओडिशा से आ रही एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस सड़क दुर्घटना में वैन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।बताया गया कि वैन सवार सभी लोग सगाई कार्यक्रम से घर लौट रहे थे।ये दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित वैन के पेड़ से टकराने की वजह से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूट गया और वाहन में घुस गया।मृतक की पहचान रेंगारिह कोनपाला निवासी संजय बरला (33) के रूप में की गई। संजय वैन का ड्राइवर था। घायल भी रेंगारिह कोनपाला के ही रहने वाले हैं। दुर्घटना के बाद वैन में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग फंस गए।वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बोलबा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से वैन में फंसे लोगों को गाड़ी का दरवाजा काट कर बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया।सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल फुलजेन्सिया बरला, जॉन बरला, सुजीत बरला, रोजलिया एक्का, एमरेंसिया बरला, टेरेसा बरला, जेरोम बरला और अरुण बरला को प्राथमिक उपचार के बाद सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में बोलबा थाना में मामला दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!