Jharkhand:बालमुकुंद सरिया फैक्ट्री में काम करने के दौरान दो मजदूर की मौत
गिरीडीह।झारखण्ड के गिरीडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरो स्थित बालमुकुंद सरिया फैक्ट्री में देर रात काम करने के दौरान दो मजदूर की मौत हो गई।मौत के बाद फैक्ट्री मालिक ने दोनों शवों को सदर अस्पताल में छोड़ कर चले गये।दोनों ही मजदूर गांडेय प्रखंड के निवासी थे।मृतक कीनू तुरी गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो गांव का निवासी था, वही मृतक टेटू यादव ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव का निवासी था।बताया जाता है की रात के करीब दो बजे दोनों मजदूर काम करने के दौरान बेल्ट की चपेट मे आ गये जिसे दोनों की मौत हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने आननफानन में दोनो शवों को सदर अस्पताल पहुंचाया और शव को लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गये।इस घटना से मृतक के परिजन सहित भाकपा माले नेताओ में काफी नाराजगी है।भाकपा माले नेता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह में संचालित सरिया फैक्ट्री में आए दिन मजदूर की मौत होती रहती है।फैक्ट्री मालिक मजदूर के परिजनों को कुछ रकम देकर मामले को रफादफा कर देते है. इस बार भी ऐसा ही करने की कोशिश हो रही है।
उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग की
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं हैं। सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखने के कारण ही आए दिन मजदूरों की मौत हो रही है. मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा मिले इसके लिए भाकपा माले पूरा प्रयास करेगी।उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग की है।