Jharkhand:पत्थर क्रेशर की चपेट में आया दो महिला मजदूर,एक कि मौत,दूसरा घायल,क्रशर मालिक और मुंसी फरार

राँची।जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में डाली गांव में सोमवार को स्टोन क्रशर में एक हादसे में महिला की मौत हो गई है।क्रशर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।जबकि उसके साथ ही काम कर रही एक और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है। हादसा क्रशर का पट्‌टा उतर जाने के बाद उसे चढ़ाने के दौरान हुआ।बताया गया कि मृतका की पहचान दिलवा कुंवर 40 वर्ष, जबकि राजमतिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।वहीं ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। दोनों अपने मायके में रह कर स्टोन क्रशर में मजदूरी करती थी।

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, क्रशर का पट्टा उतर जाने के बाद दोनों महिला मजदूर उसे चढ़ा रही थी। इसी दौरान दोनों को पट्टा ने अपनी ओर खींच लिया और वो मशीन की चपेट में आ गई। घटना के बाद क्रशर के मालिक व मुंशी फरार हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छत्तरपुर पुलिस और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।जिस स्टोन क्रेशर में हादसा हुआ है वह राजू जयसवाल का बताया जा रहा है।हादसे के बाद क्रेशर प्लांट के मालिक और मुंशी फरार बताये जा रहे है।

error: Content is protected !!