Jharkhand:पेड़ पर चढ़ा डाली काटने,बिजली की हाइटेंशन तार के चपेट आ गया,युवक की दर्दनाक मौत

सरायकेला खरसावां।सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लुपुंगडीह में पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा एक 17 वर्षीय युवक हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक घुमा ओमंग जो विराम रामचंद्रपुर का निवासी था।वह अपने ननिहाल लुपुंगडीह में आया हुआ था।इस बीच शुक्रवार की सुबह वह पेड़ पर चढ़कर बकरी के खाने के लिए डाली काट रहा था।तभी पेड़ से सटकर गुजरे बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और तार में सटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सरायकेला पुलिस को सूचित किया गया।इसके बाद मौके पर पहुंची।पुलिस ने काफी मशक्कत कर शव को पेड़ से उतारने में सफल हुए।बताया गया कि 2 दिन से लगातार हुई बारिश के कारण पेड़ और बिजली के तार के बीच संपर्क में आने से युवक को करंट लगा और देखते ही देखते युवक झुलस गया।इस दर्दनाक मौत से आसपास सनसनी फैल गई।लोगों ने तुंरत बिजली विभाग को सूचना दिया।लेकिन तब तक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!