Jharkhand:मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी होने से करीब ढाई घन्टे तक बाधित रहा ट्रेनों परिचालन

राँची।झारखण्ड के धनबाद रेल मंडल के गया-गोमो रेलखंड पर सोमवार की सुबह कोडरमा स्टेशन के निकट मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब ढाई घंटे बाधित रहा।बताया जा रहा जैसे घटना का आभास हुआ चालक दल ने तुरंत ट्रेन को नियंत्रित कर रेलवे को भारी नुकसान होने से बचा लिया। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेनों समेत अन्य मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं।मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी सुबह गया से गोमो की ओर आ रही थी।ट्रेन कोडरमा स्टेशन से चंद कदम आगे ओवरब्रिज के पास करीब पौने नौ बजे इंजन से 22वां वैगन बेपटरी हो गया।जिससे डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। उक्त घटना की सूचना पाते ही रेलवे के धनबाद कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों के बीच खलबली मच गई।विभागीय आदेश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया।यान के कर्मचारियों ने बेपटरी हुए उक्त वैगन को पटरी पर लाया।डाउनलाइन पर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।उक्त घटना के कारण गुरपा स्टेशन पर पटना-राँची जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिलवा स्टेशन पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस तथा गझण्डी स्टेशन पर जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं।

error: Content is protected !!