Jharkhand:ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत,रात भर इंजन के नीचे दबा रहा,सुबह पुलिस ने शव निकाला

पलामू।जिला के मोहम्मदगंज थाना के मोहम्मदगंज- महुडंड पथ में लोहबंधा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान मोहम्मदगंज प्रखंड के राजनडीह टोला निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है। ट्रैक्टर माहुर गांव निवासी विनोद यादव का बताया जाता है। घटना सोमवार की देर रात हुई थी।ट्रैक्टर हैदरनगर थानान्तर्गत जीतामाटी गांव में ईंट अनलोड कर वापस लौट रहा था।इस बीच चारखोल घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगो को मंगलवार सुबह मिली। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का विस्तृत जानकारी ली।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!