Jharkhand:स्कार्पियो से तीन चोर आया और बकरी चोरी कर भाग गया

जमशेदपुर।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की ये घटना है।जहां बकरी चोरी करने स्कॉर्पियो से आया था बकरी चोर।ये घटना शनिवार की दोपहर गालूडीह पंप हाउस के समीप सड़क किनारे कुछ बकरियां चर रही थीं। इस क्रम में स्कार्पियो पर सवार तीन लोगों ने बकरियों को ब्रेड खिलाया और तीन बकरियों को वाहन में लेकर फरार हो गए। बकरी चोर एनएच होते हुए जमशेदपुर की ओर भाग निकले। स्कार्पियों से आए अज्ञात चोर हॉटचाली निवासी पूर्ण गोप, पहाड़ गोप व अमर की बकरी लेकर भाग गए। पहाड़ गोप ने बताया कि बकरी घर के समीप ही घास चर रही थी। इस दौरान उलदा की ओर से खेत में रोपनी के लिए आ रहे एक व्यक्ति ने देखा कि तीन लोग बकरी को स्कार्पियो वाहन में उठा रहे हैं। जब तक वे इस मामले को समझ पाते, तब तक वे लोग फरार हो गए। इससे पूर्व में पहाड़ गोप के घर के आंगन से दो बकरियों की चोरी हुई थी।

error: Content is protected !!