Jharkhand:रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र नहाने के दौरान तालाब में डूब गया,तीनों छात्र की मौत

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले से बड़ी दुखद खबर आई है।जहाँ रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबंदा, चितरपुर के तीन छात्रों को मुरुबन्दा स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए तीनों छात्र नदी में नहाने गए थे।इसी बीच एक छात्र गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा।फिर दो औऱ छात्र अपने साथी को बचाने गए।तीनों छात्र एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गया।सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों छात्रों को को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

बताया गया कि तीनों मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास के रोहन मालाकार के रूप में हुई है। तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबन्दा में इलेक्ट्रिशियन की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि तीनों युवकों का शव करीब एक घंटा तक पानी के अंदर ही था। इसके कारण तीनो की मौत हो गई।वहीं पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दी।इधर तीन छात्र की मौत से इलाके में कोहराम मच गया।आसपास के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुँच गए।

error: Content is protected !!