Jharkhand:जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी पंचायत के मंझलादिह पहाड़ी में सफेद मिट्टी उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन महिला की दबकर मौत हो गई।

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी पंचायत के मंझलादिह पहाड़ी में सफेद मिट्टी उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन महिला की दबकर मौत हो गई। अन्य तीन से चार के दबे रहने की आशंका है। प्रशासन व पुलिस पहुंचकर जेसीबी से मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। दो महिलाओं के शव की ही पहचान हो पाई है। घटना स्थल पर लीगों की भीड़ जुटी हुई है। सुबह दस बजे घटना सामने आई।घटना स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, एसडीओ संजय पांडे ,सीओ केदारनाथ सिंह और थाना प्रभारी अजित कुमार राहत बचाओ कार्य मे लगे है। जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाई जा रही है। तीनों महिला मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र की बताई गई है।एक शव की पहचान चैनपुर निवासी शहनाज खातून के रूप में कई गई है। शवों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहां से सफेद मिट्टी निकालकर महिला व पुरुष कामगार बेचने का काम करते हैं।

error: Content is protected !!