Jharkhand:बाइक सवार तीन अपराधियों ने कारोबारी से लूटे 2.5 लाख,छानबीन में जुटी है पुलिस

लोहरदगा।जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मुख्य पथ पर हथियारबंद तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर मनोज कुमार साहू से 2.5 लाख रुपये लूट लिया है। घटना आज सुबह टाटी गांव के समीप है। कारोबारी मनोज घर से दुकान खोलने निकले थे। इसी बीच मनोज साहू अपने घर से निकलकर कर्मचारी के साथ टाटी स्थित आढ़त में आकर बैठे। तभी स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधी पिस्टल दिखाकर मनोज साहू से ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। चलने से लाचार व्यवसायी मनोज साहू की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के माध्यम से लूट की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई। इसके बाद लूट की घटना की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली और छापेमारी के लिए मोटर साइकिल जांच अभियान चलाया।

सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली और छापेमारी के साथ मोटरसाइकिल जांच अभियान चला रही है। साथ ही लूट की सूचना अगल-बगल के थाना पुलिस को देते हुए सहयोग की मांग की है। इधर कुडू थाना पुलिस लोहरदगा-कुडू मार्ग में लगे CCTV फूटेज भी खंगाल रही है।

error: Content is protected !!