Jharkhand:डैम में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत,एक को बचाने में दो और डूब गया

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में डैम में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई है।यह घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र बालू गांव में रविवार को हुई है।जहां डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।मृतकों में राजेश प्रजापति के दो बेटे चंदन प्रजापति (12), पंकज प्रजापति (10) और संतोष प्रजापति का पुत्र रुपेश प्रजापति (12) शामिल हैं।

बताया गया कि हादसा नहाने के दौरान मछली पकड़ने की वजह से हुई है।तीनों बच्चे मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूब गए।डैम के पास मौजूद कुछ बच्चों ने शाेर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे और तीनों को बाहर निकाल अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बालू गांव तीनों बच्चे डैम में नहाने के लिए गए।इसी दौरान तीनों बच्चे डैम में मछली पकड़ने लगे।इसी दौरान गहरे पानी में जाने से अचानक एक बच्चा डूबने लगा।उसे बचाने के क्रम में दो उसके पास पहुंचे और तीनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।घटना की जानकारी बालूमाथ थाना को दे दी गई है।

error: Content is protected !!