Jharkhand:तीन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य को सिमडेगा पुलिस ने किया गिरफ्तार,हथियार बरामद
सिमडेगा।बानो पुलिस ने अभियान चलाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कानारोवा घने जंगल में से सामूवेल कंडुलना के गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तब्रेज ने शुक्रवार को सिमडेगा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया यह तीनों पीएलएफआई सैमुअल कांडुलना उर्फ सामु के दस्ता के सदस्य थे। गिरफ्तार अपराधियों में नितमोन कोंगाडी उर्फ मोटा जो कि गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिता हरताटोली निवासी है, वही विल्सन कंडुलना कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता महुआ टोली निवासी है।तथा मुकुल समद जो कि वरजोटोली निवासी थाना बानो जिला सिमडेगा निवासी को 315 बोर की 5 गोली, पिस्तौल और सीबीजेड मोटरसाइकिल विवो कंपनी का स्मार्टफोन आईटेल तथा सैमसंग कंपनी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि इनमें से एक नितमोन कोंगाडी पूर्व में भी हुए बानो थाना के क्षेत्र में 21 मार्च को हुए मुठभेड़ तथा 17 मई को जलडेगा थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शामिल था जो कि फरार हो गया था। वहीं एसपी ने अभी भी बचे हुए लोगों से कहा है कि अभी भी वक्त रहते पुलिस के शरण में आकर आत्मसमर्पण करें पुलिस उनके साथ इंसाफ करेगी अन्यथा उनके विरूद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही उन्होंने कहा है कि सिमडेगा पुलिस सदैव लोगों की भला करने के लिए जुटी हुई है। इसलिए सही कार्य करते हुए लोग पुलिस की मदद करें।इस मौके पर मुख्य रुप से थाना प्रभारी बानो प्रभात कुमार,अंचल निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजकिशोर, पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव ,सिमडेगा थाना प्रभारी दयानन्द कुमार ,उपस्थित थे।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा