Jharkhand:उफनती नदी में ट्रैक्टर पार कर रहा था,ट्रॉली समेत बह गया,ड्राइवर और मजदूरों ने तैरकर बचाई जान

लातेहार।झारखण्ड में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के जान्हो गांव स्थित मइला नदी में आई बाढ़ में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बह गया।बताया गया कि ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर और दो मजदूरों ने किसी तरह तैरकर नदी पार की और अपनी जान बचाई। इस हादसे में ट्रॉली पर लोड एक बाइक भी नदी में डूब गई। ड्राइवर नदी को पार कर रहा था और इसी बीच पानी के तेज बहाव से यह घटना हुई।

बताया गया कि रविवार दिन को हुई तेज बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया था। ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर बंदुआ गांव से जान्हो की ओर जा रहा था। ग्रामीणों ने ड्राइवर को नदी पार नहीं करने की भी सलाह दी लेकिन वो नहीं माना।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। साथ ही लोगों को पानी का उफान कम होने तक नदी के आर पार नहीं होने की बात कही। बताते चलें कि इससे पहले भी इस नदी में कई लोग बाइक समेत बह चुके हैं। एक बार सवारी वाहन भी तेज धार में बह चुकी है। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बचाया गया था।

error: Content is protected !!