Jharkhand:जमशेदपुर के उलीडीह स्थित सुभाष कॉलोनी में युवक की गोली मारकर हत्या,अपराधी फरार

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में दिनदहाड़े अर्जित कश्यप उर्फ़ अंकित नामक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।वह कालिकानगरका रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं फायरिंग की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।काफी लोग सड़क पर जमा हो गए।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर उलीडीग पुलिस और सीटी एसपी पहुंच गए हैं।घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जित कश्यप अपने साथी विकास सिंह के साथ सुभाष कॉलोनी गया था।वह अपने परिचित शंकोसा रोड नम्बर पांच के रहने वाले डेविड और दो अन्य के साथ बातचीत कर रहा था।बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ।तभी डेविड ने पिस्तौल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी।वहीं अंकित के साथी विकास का कहना है कि वह उस समय दूसरे जगह चला गया था।तभी यह घटना हुई है।

अंकित को कमर में गोली लगी थी उसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!