Jharkhand:इनामी उग्रवादी शनिचर सुरीन की मुठभेड़ में मौत की जांच सीआईडी करेगी।

राँची।बीते 16 जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी की जांच सीआईडी करेगी।इनामी उग्रवादी शनिचर सुरीन की मुठभेड़ में मौत की सीआईडी जांच होगी।राज्य पुलिस सीआईडी ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।बता दें 16 जुलाई को खूंटी-चाईबासा की सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिचर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार शनिचर की मौत की जांच सीआईडी से करायी जाएगी। खूंटी पुलिस की स्मॉल एक्शन टीम के साथ मुठभेड़ में दस लाख का इनामी शनिचर मारा गया था। मुठभेड़ में शामिल जवानों को इनाम की पूरी 10 लाख की राशि देने का एलान भी पुलिस मुख्यालय ने किया था।

वहीं गुमला में 15 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव की मुठभेड़ में मौत की जांच भी सीआईडी करेगी। सीआईडी ने पुलिस मुख्यालय से पत्राचार कर मुठभेड़ से संबंधित एफआईआर व अन्य कागजात की मांग की है।

error: Content is protected !!