Jharkhand:कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग,कई घंटे बाद आग पर काबू पाया,लाखों का नुकसान..

गढ़वा।जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर स्थित राधेश्याम प्रसाद के तीन मंजिला कपड़ा दुकान में देर रात भीषण आगलगी की घटना हुई है। इस घटना में लाखों रुपये के कपड़ा के साथ नकदी जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मकान पूरी तरह आग की चपेट में आने से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना शनिवार की देर रात की है।

मिली जानकारी अनुसार रात करीब एक बजे पड़ोसियों द्वारा दुकान से आग की निकली लपटों को देखकर व्यवसायी राधेश्याम प्रसाद के साथ रमना थाना पुलिस को सूचना दी गई। लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़कती गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रणबिजय सिंह, प्रखंड नाजीर रामानुज शुक्ल ने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया।

इसके बाद रात करीब तीन बजे पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए रविवार की सुबह करीब पांच बजे दूसरी और सात बजे तीसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी।उसके बाद करीब 5 घन्टे के बाद आग पर काबू पाया गया है।लेकिन तब तक सबकुछ जल गया। आग कैसे लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

error: Content is protected !!