Jharkhand:सुपर डीलक्स ट्रेन में सफर कर रही महिला से हुआ दुर्व्यवहार,जमशेदपुर से पहुंची राँची में मामला दर्ज कराने,ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी।

राँची/जमशेदपुर।चलती ट्रेन में अकेली महिला यात्री आज भी खुद को असुरक्षित महसूस करती है। ताजा मामला शनिवार देर रात का है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा के बीच चलने वाली 12101 ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस में बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर ट्रेन में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

बताया जाता है कि जमशेदपुर की रहने वाली कविता कुमारी (बदला हुआ नाम) मुंबई से टाटानगर की यात्रा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में कर रही थी। इस दौरान उसके पास की सीट पर बैठा एक युवक लगातार उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था। उस पर लगातार अपने घर का पता और मोबाइल नंबर देने का दबाव बना रहा था। लेकिन कविता ने किसी तरह चुपचाप अपनी अपनी यात्रा पूरी की और शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरते ही सीधे स्टेशन परिसर स्थित सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के कार्यालय पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन जीआरपी ने शिकायत लेने से मना कर दिया। जीआरपी के जवानों ने किसी तरह कविता को समझा-बुझाकर उसे स्टेशन से रवाना कर दिया।

लेकिन कविता चुप बैठने वाली नहीं थी। उनसे मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। कविता किसी तरह से उस लड़के के खिलाफ कार्रवाई चाहती थी। जब टाटानगर स्टेशन पर बात नहीं बनी तो कविता आज राँची पहुँची और राँची में आकर जीआरपी में लिखित शिकायत की और आरोपी लड़के का कोच नंबर व बर्थ नंबर देते हुए शिकायत दर्ज करा दी है।इधर इस मामले में जानकारी लेने के लिए टाटानगर रेल पुलिस थाना के ऑफिस इंचार्ज को उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं राँची जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में महिला के द्वारा दी गई लिखित शिकायत को दर्ज करते हुए मामले की राउरकेला जीआरपी तुरन्त भेज दिया गया।महिला द्वारा जिस जगह का जिक्र किया गया वो एरिया राउरकेला जीआरपी का है।उन्होंने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेते मामला दर्ज करते हुए तुरन्त राउरकेला भेज दिया गया।आगे की करवाई जारी है।