#jharkhand:राज्य सरकार ने राज्य के आठ जेल अधीक्षकों का तबादला किया..

राँची।झारखण्ड सरकार ने बुधवार को राज्य के आठ जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार राँची के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित अशोक कुमार चौधरी को हटा कर हामिद अख्तर को नया जेल अधीक्षक बनाया गया है।इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी।

जानिये कौन कहां गये

◆जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित हामिद अख्तर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार राँची का जेल अधीक्षक बनाया गया।
◆बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार राँची के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित अशोक कुमार चौधरी को केंद्रीय कारा गिरिडीह का जेल अधीक्षक बनाया गया.
◆केंद्रीय कारा देवघर के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित कुमार चंद्रशेखर को जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग का जेल अधीक्षक बनाया गया. श्री चंद्रशेखर अपने कार्यों के साथ ओपन जेल हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
◆मंडल कारा धनबाद जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित अजय कुमार प्रजापति को मंडल कारा चाईबासा का जेल अधीक्षक बनाया गया.
◆उपकारा घाटशिला जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को मंडल कारा धनबाद का जेल अधीक्षक बनाया गया.
◆उपकारा खूंटी के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित सुनील कुमार को मंडल कारा गुमला का जेल अधीक्षक बनाया गया.
◆मंडल कारा चाईबासा के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार को केंद्रीय कारा देवघर का जेल अधीक्षक बनाया गया. जितेंद्र कुमार मधुपुर उपकारा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
◆मंडल कारा गुमला के जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थापित बेसरा निशांत रॉबर्ट को उपकारा खूंटी का जेल अधीक्षक बनाया गया।

error: Content is protected !!