Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सिमडेगा।जिले के सदर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जानकारी देते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि पीएलएफआई के नाम पर एनआरईपी विभाग के द्वारा काम करवा रहे ठेकेदार से ₹60000 की रंगदारी मांग की गई थी ।सूचना कि सत्यापन आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी सिमडेगा रविन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया और शनिवार को सुबह 9:00 बजे अपराधी द्वारा बताए गए स्थान पर पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे ।इसी क्रम में रंगदारी लेने आए एक व्यक्ति को दल ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया जिसने अपना नाम रोहित चिक बड़ाईक बताया पूछताछ में रोहित ने रंगदारी मांगने एवं लेने आने की बात को स्वीकार है तथा यह भी कहा कि क्षेत्र में इस तरह के बहुत शिकायत है परंतु अपराधी के डर से कोई व्यक्ति थाना में शिकायत नहीं कराने जाता है। एसपी ने बताया कि पूर्व में गुमला के पालकोट थाना में रंगदारी के कांड में यह जेल जा चुका है। इस घटना के संबंध में सिमडेगा थाना में कांड संख्या 102/20 के तहत मामला दर्ज किया गया ।छापेमारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह पीएसआई सुधीर बाडा,कुमार इंद्रेश ,मनीष कुमार अमित कुमार राय शामिल थे।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!