Jharkhand:शादी का झांसा देकर नाबालिग से यौन शोषण किया,गर्भवती होने पर शादी से इनकार,पहले पंचायत में मामला पहुंचा,बात नहीं बना तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ पहुंची थाना,आरोपी फरार..

जमशेदपुर/चाकुलिया।चाकुलिया थाना क्षेत्र में शादी करने का झांसा देकर नाबालिक लड़की को गर्भवती को करने का एक और मामला प्रकाश में आया है।थाना क्षेत्र के बर्डीकानपुर – कालापाथर पंचायत स्थित एक गांव निवासी नौंवीं कक्षा की छात्रा को सिमदी पंचायत के बारहडांगुवा गांव निवासी दिनेश हांसदा नामक युवक ने शादी करने की झांसा देकर यौन शोषण किया।इससे लड़की चार माह की गर्भवती हो गयी है।लड़की और उक्त युवक के बीच विगत सात माह से प्रेम संबंध था।इसी बीच युवक ने लड़की को बहला – फुसला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया।लोक लाज के डर से लड़की किसी को कुछ बता नहीं रही थी। विगत दिनों लड़की के परिजनों को इस मामले की जानकारी हुई। लड़की के पिता ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।मामले को लेकर गांव में बैठक हुई।बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया की दोनों की शादी करा दी जाये।लड़की के गांव के ग्राम प्रधान , लड़की के माता पिता और ग्रामीण तीन दिन पूर्व आरोपी लड़के के गांव बारहडागुंवा गये और वहां के ग्राम प्रधान को जानकारी देकर दोनों गांव की एक बैठक हुई।बैठक में लड़के को बुलाया गया।परंतु लड़का बैठक में नही पहुंचा।लड़के के पिता ने बैठक में स्वीकार किया कि 24 घंटा के अंदर दोनों की शादी करा कर युवती को घर लायेंगे ।परंतु बाद में लड़के के पिता भी शादी कराने से मुकर गये।शनिवार को पीड़िता अपने माता पिता और ग्रामीणों के साथ चाकुलिया थाना पहुंच कर बारहडांगुवा गांव निवासी युवक दिनेश हांसदा के खिलाफ लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक विगत दो दिनों से गांव से फरार है ।पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही आगे को कार्यवाही में पुलिस जुटी है।

error: Content is protected !!