Jharkhand:सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने राजमोहन महतो नामक युवक को मारी गोली,युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने राजमोहन महतो नामक युवक पर जानलेवा हमला किया है।वैसे गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को 4 गोलियां मारी है. घटना के संबंध में युवक के पिता ने बताया कि घर के पास सड़क पर उनका बेटा बैठा हुआ था, इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मार दी।युवक के पिता ने अपने बेटे की किसी के साथ दुश्मनी से इनकार किया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

error: Content is protected !!