Jharkhand:जंगल में बैठकर दो दर्जन साइबर अपराधी लोगों से कर रहा था ठगी, पुलिस ने छापेमारी कर पाँच को दबोचा अन्य फरार,42 हजार नगद,लैपटॉप,कार,मोबाइल बरामद
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिला के सरैयाहाट थाना की पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।सभी की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बंदरी घागरी गांव के समीप जंगल से हुई है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में 20 से 25 की संख्या में लोग मोबाइल और लैपटॉप के साथ बैठकर कुछ कर रहे हैं।सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे।हालांकि उसमें से 5 लोगों को पुलिस के धर दबोचा।पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि, पांचों साइबर अपराधी हैं।तलाशी के क्रम में उसके पास से 42 हजार रुपये नकद, फर्जी सिम, फर्जी निकासी हेतु फर्जी एटीएम कार्ड सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुआ है।
एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है।वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष कुमार, कुणाल किशोर, किशन कुमार, सुमन कुमार और रंजन कुमार है।जबकि इस पूरे मामले में 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरोह का कनेक्शन बंगाल और बिहार से भी जुड़े हुए हैं।पुलिस इसे अंतरराज्यीय गिरोह मानते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।