Jharkhand:नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या,पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, छानबीन जारी है

साहेबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की पिंडरा पंचायत के बहियार में शनिवार को एक नाबालिग आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि बच्ची देर शाम बहियार से बकरी लाने गई थी जहां अपराधी ने घटना को अंजाम दिया। बच्ची रात में घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला।आज रविवार की सुबह पुन: बच्ची के पिता उसे खोजने निकले। इसके बाद उनकी नजर शव पर पड़ी। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी फिर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सदलबल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर परिवार के लोगों ने बताया कि बच्ची चार बहन व एक भाई थी। वह सबसे बड़ी थी। घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई। बच्ची के पिता मजदूरी के साथ-साथ मवेशी पालन भी करते हैं। उधर, जांच-पड़ताल के क्रम में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि घटना में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!