Jharkhand:इनामी नक्सली अमित मुंडा के घर पहुँची राँची पुलिस,परिजनों से मुलाकात कर अमित मुंडा को मुख्यधारा में लौटने की कही बात

राँची।भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य एवं 15 लाख के इनामी नक्सली अमित मुंडा के घर पुलिस पहुंची।एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना स्थित अमित मुंडा के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने अमित मुंडा के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने अमित मुंडा को मुख्यधारा में लौटने की बात कही।बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने अमित मुंडा के परिजनों से कहा कि जिस तरह से जीवन कंडुलना ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया उसी तरह अमित मुंडा को भी जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए कहें। ताकि वह मुख्यधारा में लौट सके और सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले सके।

भाकपा माओवादियों के सदस्य अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुक्का मुंडा अब रिजनल कमेटी सदस्य बन गया है।उसपर सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा है।अमित मुंडा राँची के तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना का रहने वाला है।अमित मुंडा सराय किला में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या करने सहित कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. अमित मुंडा का दस्ता सरायकेला और राँची क्षेत्र में सक्रिय है और समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम बुंडू, तमाड़, दशम फॉल थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान रविवार को डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तमाड़ थाना क्षेत्र के लंगटु पंचायत के सरपंच और तमराना पंचायत के प्रधान के समेत ग्रामीणों के के साथ बैठक की और ग्रामीणों के समस्याओं के बारे में जानकारी ली।डीएसपी अजय कुमार ने ग्रामीणों को समझाया कि युवाओं को समझाएं और उन्हें नक्सली संगठन में शामिल होने से रोके सरकार जब इतनी सुविधा दे रही है तो फिर क्या जरूरत है नक्सली संगठन से जुड़ने की।वहीं लोगों से कोई समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया।

error: Content is protected !!