#jharkhand:5 हजार घुस लेते राजस्व कर्मचारी को एसीबी ने सिमडेगा से गिरफ्तार किया..

5000 घुस लेते राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक को एसीबी ने गिरफ्तार किया

राँची।एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते अंचल कार्यालय सिमडेगा से राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक को एसीबी की टीम राँची लेकर आ गई ।जहां राजस्व कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी। राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक ने जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के नाम पर घूस मांगी थी।राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक ने अखिल बाखला नाम के व्यक्ति 10 हजार रुपया घूस मांगी थी.अखिल बाखला ने इसकी शिकायत राँची एसीबी टीम से की थी।राजस्व कर्मचारी के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कारवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी संजीवन बड़ाइक को पांच हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।आगे की कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!