#jharkhand:राज्य सरकार ने 8 IAS अधिकारियों का किया तबादला,जानिये कौन अधिकारी कहां गये..
राँची।राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. कुछ ही दिन पहले राँची एसडीएम के पद से हटाये गये प्रतीक्षारत लोकेश मिश्र को रांची का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है।तबादला किये गये 8 अधिकारियों में से 7 प्रतीक्षारत थे.
जानिये, कौन अधिकारी कहा गये.
आदित्यपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शशिधर मंडल को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
प्रतीक्षारत बशारत कयूम को अगले आदेश तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
प्रतीक्षारत चंदन कुमार को धनबाद का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.
प्रतीक्षारत कर्ण सत्यार्थी को भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक बनाया गया है।
प्रतीक्षारत मेधा भारद्वाज को योजना सह वित्त विभाग को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
प्रतीक्षारत विशाल सागर को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
प्रतीक्षारत लोकेश मिश्र को रांची एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है. मिश्र इसके साथ ही रांची के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट पर भी काम करेंगे.
प्रतीक्षारत हिमांशु मोहन को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में उपनिदेशक बनाया गया है.