Jharkhand:नई जेसीबी मशीन की कर रही थी पूजा, तभी ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर,महिला की घटना स्थल पर ही मौत

गिरिडीह।जिले के घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के खोरीमहुआ-कोडरमा मेन रोड स्थित डोरंडा में मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।बताया गया कि खोरीमहुआ-कोडरमा मेन रोड के पास डोरंडा में एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतका अपनी नई जेसीबी की पूजा कर रही थी कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जेसीबी और महिला को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी करीब 50 फीट पीछे तक चला गया और एक सवारी वाहन से टकरा गया।

मृतका की पहचान सदानंद राय की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।बताया गया कि मृतका के पति ने सोमवार को दूसरी नई जेसीबी खरीदी थी। मंगलवार की सुबह घर के परिजन सड़क किनारे खड़े जेसीबी की पूजा कर रहे थे कि तभी ये हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। इस हादसे में JCB से टकराया सवारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई

error: Content is protected !!