#jharkhand:टीपीसी उग्रवादी कामेश्वर गंझू के घर पुलिस ने कि छापेमारी,भारी मात्रा में गोली और देसी बंदूक बरामद..

चतरा: टीपीसी उग्रवादी कामेश्वर गंझू के घर पुलिस छापेमारी कर गोली और देसी बंदूक बरामद किया है. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के कुंदा थाना क्षेत्र से ईचाक गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में गोली एवं अन्य दूसरे सामान बरामद किए हैं.बरामद सामानों में 89 पीस गोली, एक देसी बंदूक और एक वायरलेस हैंड सेट शामिल हैं.

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई:

मिली जानकारी के अनुसार एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी की कुंदा थाना क्षेत्र के ईचाक गांव निवासी टीपीसी के सक्रिय उग्रवादी कामेश्वर गंझू के घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार छुपाकर रखा हुआ है. सूचना के आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ने गांव पहुंच कर उसके घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उग्रवादी कामेश्वर घर पर नहीं मिला. लेकिन वहां छिपा कर रखे गए कारतूस, देसी बंदूक और वायरलेस सेट को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में कामेश्वर गंझू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!